एनएचएम नियुक्ति: कुल 101 अभ्यर्थियों का किया गया अंतिम चयन : सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

एनएचएम नियुक्ति: कुल 101 अभ्यर्थियों का किया गया अंतिम चयन : सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

पलामू । जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत एनएचएम के तहत नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात बुधवार को 101 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए चयनित कर लिया गया।चयनित सभी अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र के वितरण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में कुल 5 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जिसमें उन्होंने लैब टेक्नीशियन के पद के लिए चयनित बिंदा कुमारी,ऐएनएम पद पर चयनित रिष्मा कुमारी,जीएनएम पद पर चयनित सुमन कुमारी,काउंसलर पद के लिए चयनित लालमोहन कुमार एवं फार्मासिस्ट पद पर चरित्र संजीव कुमार पासवान को नियुक्ति पत्र सौंपा।विदित है कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विज्ञापन संख्या 1/25 के आलोक में पूरी नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हुआ है।यह नियुक्ति अनुबंध आधारित है जिसके लिये 11 मई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके आधार पर स्टाफ नर्स, एक्स रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट काउंसलर, डीपीपीएम व डीडीएम जैसे पदों पर नियुक्ति की गयी है।


इस अवसर पर डीसी ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि मेडिकल का क्षेत्र अपने आप में चैलेंजिंग एवं सीधे मानव सेवा से जुड़ा हुआ है।ऐसे में आप सभी के उपर बड़ी जिम्मेदारी है। जिन पदों पर आपकी नियुक्ति की गई है वो सभी गंभीर पद हैं।ऐसे में अपनी जिम्मेदारियां का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।