हत्या कर पांच टुकड़ों में काटकर बोरी में बंद करके फेंक दिया युवती का शव : सिर है गायब

बिहार के सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड 11 परड़ी गांव में एक नदी किनारे बोरी में बंद एक युवती का शव मिला है, जो 5 टुकड़ों में काटकर बोरी में बंद करके फेंक दिया गया था ।
शनिवार की दोपहर गांव के कुछ लोगों को नदी किनारे से तेज दुर्गंध महसूस हुई। देखा तो वहां दो बोरी पड़ी थीं, जिनसे बदबू आ रही थी। गांववालों ने जब बोरी खोली तो बोरी के अंदर युवती के शरीर के कटे हुए हिस्से थे। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नदी थाना पुलिस को 2 बोरियों से युवती के शरीर के अलग-अलग हिस्से मिले। एक बोरी में हाथ, पैर और अन्य अंग थे, जबकि दूसरी बोरी से कटा हुआ धड़ बरामद हुआ। हालांकि, युवती का सिर अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि युवती की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। पहचान छिपाने के लिए उसका सिर गायब कर दिया गया है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।