17 टुकड़ो में मिली युवक की लाश की अंतर्कथा : ट्रेन में दोस्ती और इंस्टाग्राम पर न्यूड चैट : फिर प्रेम त्रिकोण और धोखा
छत्तीसगढ़ के कोरबा इलाके में 17 टुकड़ों में मिले एक युवक के शव की गुत्थी छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है । उड़ीसा से हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया है । हत्या का जो घिनौना सच सामने आया है वह आजकल के युवकों को सचेत करने वाला है कि 'अब दिल यूं ही ना दिया करो...'
रांची का था वसीम, कोरबा में हुई थी हत्या
17 टुकड़ों में बंटा हुआ जिस युवक का शव कोरबा के गोपालपुर बांध के पास मिला था, वह रांची के वसीम का था । उसकी हत्या वसीम की प्रेमिका रेहाना ने अपने प्रेमी राजा के साथ मिलकर की थी । पुलिस ने उड़ीसा से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार करते हुए इस हत्याकांड की पूरी कहानी बतायी है ।
ट्रेन में दोस्ती, इंस्ट्राग्राम पर न्यूड चैट और फिर...
वसीम और रेहाना की दोस्ती ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई थी । यहीं से मोबाइल के नंबर का आदान प्रदान हुआ । इंस्ट्राग्राम पर न्यूड चैट तक होने लगा । एक दिन रेहाना ने वसीम की न्यूड वीडियो बना ली । दरअसल, वसीम से पहले रेहाना की दोस्ती राजा खान से थी । बीच में वसीम आ गया । फोन पर बात होती तो राजा को संदेश हुआ । उसने पूछा तो रेहाना ने सबकुछ सच सच बता दिया । इसके बाद राजा रेहाना को और भी टूटकर प्यार करने लगा । अब रेहाना राजा को अधिक और वसीम को कम चाहने लगी । रेहाना ने वसीम के न्यूड वीडियो को लेकर उसे ब्लैकमेल किया और काफी रूपये ऐंठे ।
छल से बुलाया और मार डाला...
अब रेहाना वसीम से छुटकारा पाना चाहती थी। तब तक वसीम सऊदी अरब गया था। राजा को भी यह बात पता चल गई थी कि रेहाना वसीम से छुटकारा चाहती थी। इसलिए आरोपी राजा और रेहाना ने वसीम की हत्या की प्लानिंग की और उसे सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया।
ये दोनों कोरबा जिले के चैतमा गांव में किराये के मकान में रहते थे । उसी मकान में राजा खान और उसकी प्रेमिका रेहाना ने वसीम अंसारी को घर बुलाया था। रेहाना के बुलावे पर दो जुलाई को वसीम बिलासपुर गया था। राजा व रेहाना उसे साथ लेकर किराए के मकान में गए। फिर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की। इसके बाद शव को घर में फ्रीजर में रख दिया। अगले दिन आधे टुकड़ों को स्कूल बैग में भरकर गोपालपुर बांध में फेंक दिया। दूसरे दिन रात में शव के बाकी टुकड़ों को बोरे में भरकर उसी बांध में डाल दिया। रेहाना ने हत्या करने से पहले वसीम के खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद राजा के साथ मिलकर उसकी हत्या की। दोनों ने उसके खाते से 8 लाख रुपए की निकाल लिये। घटना के बाद राजा खान और रेहाना फरार हो गए थे। हालांकि, कोरबा पुलिस ने दोनों को ओडिशा से गुरुवार रात पकड़ लिया।
वसीम की हत्या की प्लानिंग राजा और रेहाना ने काफी पहले ही कर रखी थी। दोनों ने ऑनलाइन एक हथियार भी मंगाया था। हत्या करने के बाद शव को फ्रीजर में रख दिया और आधा स्कूल बैग में भरकर पहले दिन और आधा दूसरे दिन बोरे में भरकर बांध में डाल दिया था, जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।