तीन कलस्टर में संकल्प यात्रा को लेकर हुई बैठक : कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व सांसद कर रहे तूफानी दौरा
पलामू । छतरपुर में आगामी 14 सितंबर को प्रस्तावित संकल्प रैली और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक पुष्पा देवी और उनके पति सह पूर्व सांसद मनोज कुमार का तूफानी दौरा पिछले कई दिनों से लगातार जारी है ।
यह संकल्प सभा छतरपुर के बारा फुलवारी मैदान में होना तय हुआ है । शनिवार को संकल्प यात्रा सह महासभा को लेकर कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा नेता पूर्व सांसद ने तीन कलस्टर पर बैठक कर आम जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया और कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया । साथ ही जनता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गयी ।
शनिवार को मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद मनोज कुमार ने खजूरी नौडीहा में मिट्टी संग्रह किया। खजूरी नौडीहा, कवल, चेगौना सहित कई गावों में कार्यक्रम को लेकर बैठकें आयोजित हुईं । बैठकों में जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, कामेश्वर पासवान, अनिल सिंह, गुड्डू सिंह, धीरज सिंह, संतोष गुप्ता,पूर्व मुखिया शम्भू यादव, प्रयाग विश्वकर्मा, रामजी यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन जायसवाल, पंकज कुमार, मुरारी कुमार, नसरुल्लाह अंसारी, जगदीश यादव, विक्की सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।