मंगल रहा औरंगाबाद जिले के अपराधियों और आरोपियों के लिए अमंगल : 24 गिरफ्तार : 14 जेल भेजे गये : बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब भी बरामद

मंगल रहा औरंगाबाद जिले के अपराधियों और आरोपियों के लिए अमंगल : 24 गिरफ्तार : 14 जेल भेजे गये : बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब भी बरामद

औरंगाबाद (बिहार) । मंगलवार का दिन औरंगाबाद जिले के आरोपियों और अपराधियों के लिए अमंगल रहा । जिला पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को औरंगाबाद जिले में कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 14 लोगों को जेल भेजा गया । वहीं आर्म्स एक्ट के तहत एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई ।

मद्यनिषेध के शीर्ष में  कुल आठ लोग गिरफ्तार किये गये । वहीं, 125 लीटर देशी शराब और 302.76 लीटर विदेशी शराब भी बरामद कर कार्रवाई की गयी ।

वाहन जांच के क्रम मे जांच की गयी कुल वाहनों की संख्या 509 थी जिनसे 64,500 रूपया सरकारी राजस्व वसूला गया । देशी शराब की दो भट्ठी और 5000 लीटर महुआ दारू विनष्ट किया गया । यह कार्रवाई ग्राम उमगा पहाड़ स्थित पोखर के पास हुई । अम्बा थानाक्षेत्र के ग्राम झखरी मंदिर के पास से अभियुक्त प्रहलाद कुमार को विदेशी शराब - 302.76 लीटर और उसे ले जा रहे टैम्पू के साथ गिरफ्तार किया गया।