महिला सिपाही के प्यार में अंधे व्यक्ति ने अपने परिवार सहित 4 लोगों की हत्या कर दी थी उसके बाप ने दिया था कुकर्म में बेटे का साथ, दोनों पकड़े गये
In the love of a female soldier a blind man had killed 4 people including his family : his father had supported the son in the misdeed, both were caught
-- समाचार डेस्क
-- 3 सितंबर 2021
उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जिसने एक महिला सिपाही के प्यार में अपनी पत्नी और दो बेटे की हत्या कर दी थी । इस कुकर्म में कथित रूप से साथ देनेवाले उसके बाप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने तीनों के नर कंकाल भी बरामद कर लिये हैं । पकड़ा गया आरोपी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था । इस केस में तीन साल बाद डीएनए रिपोर्ट आने पर पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें चार हत्याओं के खुलासा हुआ है । कासगंज पुलिस ने नोएडा जाकर उसके मकान से बेसमेंट की खुदाई कर तीनों के नर कंकाल बरामद किए हैं । पुलिस अब आरोपी की प्रेमिका के साथ क्या सलूक करने वाली है, सभी की नजर इस पर लगी हुई है ।
पुलिस से बचने के लिए कर दी थी अपने ही दोस्त की हत्या
राकेश नाम के एक शख्स ने 2018 में एक महिला सिपाही से प्रेम के चक्कर में अपनी पत्नी और दो बेटे की हत्या कर दी थी । हत्या के बाद राकेश ने उनके शव को नोएडा में अपने घर के बेसमेंट में दबाकर जून को छुपाने का प्रयास किया था । साथ ही पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर उसे अपने कपड़े पहना दिए और दोस्त का सिर और हाथ काटकर उन्हें जला दिया था । अभियुक्त के पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए दोस्त के शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की थी ।
पहचान बदलकर 3 साल तक घूमता रहा आरोपी
घटना करने के 3 साल के दौरान अभियुक्त ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने नाक की सर्जरी कराकर भेष भूषा बदल ली थी ताकि कोई उसे पहचान न ले । वह पहचान बदलकर हरियाणा में काम करता रहा । इस दौरान महिला कांस्टेबल लगातार नौकरी करती रही और अभियुक्त के संपर्क में बनी रही ।
अभियुक्त का पिता पुलिस से रिटायर्ड कर्मी है और प्रेमिका पुलिस में नौकरी करती है जिसकी ड्यूटी आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में लगी है । अभियुक्त राकेश 8 साल लाल पैथोलॉजी में काम करता रहा है ।
पुलिस का कहना है कि पैथोलॉजिस्ट और पुलिस में काम करने वाले को फॉरेंसिक की जानकारी होती है, जिसका फायदा उठाते हुए अभियुक्त ने अपनी पहचान छुपाने और कत्ल करने में लाभ लाभ उठाया ।
जानकारी के अनुसार राकेश अक्सर कालोनी के लोगों के साथ झगड़ा करता रहता था । उसका पत्नी से अक्सर विवाद भी होता रहता था । उसके दोनों बच्चे अवनी व अर्पित ही मां-बाप की लड़ाई शांत करवाते थे । कालोनी के ही लोगों ने भी दंपती के बीच कई बार विवाद शांत कराया था ।