हरिहरगंज शहर में वर्षों पहले निर्मित तीन सार्वजनिक शौचालयों में लटक रहे हैं ताले : खुले में शौच को विवश हैं लोग

हरिहरगंज शहर में वर्षों पहले निर्मित तीन सार्वजनिक शौचालयों में लटक रहे हैं ताले : खुले में शौच को विवश हैं लोग

- कविलास मंडल 
हरिहरगंज/पलामू :  शहरी क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद मद से लाखों रुपए की लागत से वर्षों पहले निर्मित तीन सार्वजनिक शौचालय में निर्माण के बाद से ही ताले लटक रहे हैं। कई प्रबुद्ध लोगों और शहरवासियों ने बताया कि हरिहरगंज पश्चिमी के पूर्व जिला परिषद सदस्या के प्रयास से तीन सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था।शहरवासियों ने बताया कि सघन आबादी वाले हरिहरगंज शहर में इसके पहले एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से लोगों को हो रही परेशानीयों को देखते हुए ही शौचालय का निर्माण करवाया गया था।

किंतु निर्माण के वर्षों बाद भी शहर के का पश्चिमी पंचायत सचिवालय के समीप,पीपल चौक बांध पर ब्लॉक के समीप और पुरानी बस स्टैंड के पास तालाब स्थित शौचालय काफी पहले से ही बनकर तैयार होने के बाद भी उसमें ताले लटके हुए हैं। जिस वजह से शहरवासियों और राहगीरों को खुले में शौच करने को विवश होना पड़ रहा है।

इस दौरान यात्री वाहनों की प्रतीक्षा कर रहे महिलाओं को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि जब शौचालय को बंद ही रखना था तो आखिर लाखों रुपए खर्च कर इसका निर्माण ही क्यों कराया गया था। शहरवासियों ने सम्बन्धित अधिकारीयों और नगर प्रशासन से अविलंब निर्मित शौचालय को जनहित में चालू कराने की मांग की है ताकि लोग खुले में शौच करने को विवश न हों।