झारखंड की बुलेट रानी काे उम्रकैद : प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर फ्रिज में रख दिया था
-- संवाददाता
-- 29 जनवरी 2022
जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या के मामले में पत्नी समेत तीन और को न्यायालय ने दोषी करार दिया है । इस मामले में एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने मृतक की पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी, उसके प्रेमी सुमित सिंह और साथी सोनू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । न्यायालय ने इस मामले में 27 जनवरी को ही सभी को दोषी करार दिया था । सजा के अलावा न्यायालय ने धारा 302 में सभी को पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना और धारा 201 में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है । जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी । इस मामले में तत्कालीन एएसपी कुमार गौरव के अलावा 10 लोगों की गवाही हुई थी ।
हत्या कर शव को रात भर के लिए फ्रिज में रख दिया था
जमशेदपुर के जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या 12 जनवरी 2018 को कर दी गयी थी । उनका शव 13 जनवरी को MGM थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी की झाड़ी से बरामद किया गया था । शव बरामद होने के बाद मृतक की पत्नी श्वेता दास ने MGM थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था । जब पुलिस ने इस कांड की पड़ताल की तो पता चला कि मृतक की पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी और उसके प्रेमी सुमित सिंह ने साथ मिलकर तपन दास की हत्या उसी के घर में कर दी थी और शव को रात भर के लिए फ्रिज में रख दिया था और सुबह एक ऑटो से उक्त स्थान पर फिंकवा दिया था । इस कांड में एक और युवक ने इनका साथ दिया था । पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । फिलहाल श्वेता दास हजारीबाग जेल में और सुमित सिंह रांची जेल में बंद है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह का कहना है कि वह इस फैसले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में अपील करेंगे।
ऐसे पड़ा था बुलेट रानी नाम
श्वेता को था बुलेट चलाने के साथ साथ हथियारों का भी शौक था । हथियार के साथ उसकी कई तस्वीर वायरल हुई थी । कई बार वह इलाके में हथियार के साथ बुलेट पर सवार होकर भ्रमण करते हुए देखी गई थी। इसके बाद इलाके के लोगों ने ही उसका नाम बुलेट रानी रख दिया था।
CCTV फुटेज और मोबाइल फोन ने खोला था राज
घोड़ाबांधा स्थित शमशेर रेसीडेंसी में लगे सीसीटीवी की मदद से हत्या का राज खुला था । इसके साथ ही मोबाइल फोन ने भी कई राज खोले थे । इसमें महिला व उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत से राजफाश हुआ ।