छतरपुर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई : सरकारी नियम के विपरीत संचालित वर्मा सेवा सदन सहित दो अल्ट्रासाउंड सील

छतरपुर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई : सरकारी नियम के विपरीत संचालित वर्मा सेवा सदन सहित दो अल्ट्रासाउंड सील

छतरपुर (पलामू) । गुरूवार को छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार (IAS) ने सीओ उपेन्द्र कुमार और अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश अग्रवाल के साथ छतरपुर में संचालित दो अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड पर कार्रवाई की है जो नियम के विरूद्ध संचालित थे ।

इस बावत सीओ उपेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्मा सेवा सदन और मां ललिता हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड सहित अस्पताल के कुछ कमरों को तथा ख़ुशी अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है । नैदानिक ​​स्थापना अधिनियम के तहत अमान्य पंजीकरण और PCPNDT अधिनियम के तहत इनके संचालित न होने तथा संबद्ध पेशेवर डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण इनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए इनसे संबद्ध जरूरी कागजातों की मांग की गयी है जो ये स-समय नहीं दिखा पाये । उन्होंने कहा कि इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी ।

बताते चलें कि पलामू के अन्य शहरों और कस्बाई इलाकों की तरह छतरपुर में भी दर्जनों अवैध अस्पताल हैं जो बिना नियम के संचालित हो रहे हैं । चिकित्सा विभाग अमूमन ऐसे अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई न के बराबर करता है । किसी निबंधित चिकित्सक की आड़ में और उनका बोर्ड लगाकर ऐसे अधिकतर अस्पताल नीम हकीमों के द्वारा संचालित किये जा रहे हैं