हरिहरगंज राजद कार्यालय में मना लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्म दिन

- कविलास मंडल
हरिहरगंज/पलामू : न्यू बस स्टैण्ड के पास मेंन रोड किनारे स्थित है राजद प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में केक काट कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन मनाया ।
इस दौरान नेताओं ने केक के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नेताओं ने कहा कि लालू जी ने अपने कार्यकाल में हमेशा ही अधिकारों से वंचित और दलित वर्गों की आवाज बुलंद की। उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग को शासन, प्रशासन और राजनीति में आगे लाने का काम किया।
इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव और राजद महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष कुशवाहा संगीता के साथ ही राजद के वरिष्ठ नेता बुधन सिंह यादव,महादेव यादव,लखन यादव,अशोक जायसवाल, जयपाल चौधरी, छात्र प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, छोटेलाल गुप्ता,आबिद हुसैन,मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, राम प्रवेश यादव, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, भोला कुमार, जितेंद्र दास, प्रमोद दास, बबलू कुमार,आदि मौजूद थे।