पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी पर खड़गे की भाषा अमर्यादित : गोपाल शरण सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी पर खड़गे की भाषा अमर्यादित : गोपाल शरण सिंह

औरंगाबाद (बिहार) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि - "लोकसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी को लेकर अत्यंत अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है । जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी ।‌ लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने पूर्ववर्ती राहुल गांधी से मर्यादा तोड़ने में और अपशब्दों के प्रयोग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और लगातार वे अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ।"

श्री सिंह ने कहा - "कुछ दिनों पहले उन्होंने सनातन धर्म और कुंभ के बारे में ऐसी ही टिप्पणी की और कल देश के सबसे बड़ी पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी के सुपुत्र एवं सदन के माननीय सदस्य नीरज कुमार सिंह के द्वारा उनके भाषण पर टिप्पणी करने पर उन्होंने अत्यंत आपत्तिजनक, अशोभनीय और अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सदन में ऐसे व्यवहार से पूरे देश के अंदर समाज में घोर प्रतिक्रिया है ।"

उन्होंने कहा कि - "हम मांग करते हैं की मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अविलंब इस देश से माफी मांगें और अपने कहे हुए शब्द वापस लें ।"