एक या दो दिन में जारी होगा JSSC CGL का आंसर की : परीक्षा का परिणाम भी बहुत जल्द आने की संभावना
रांची । अभी हाल में ही संपन्न हुये JSSC CGL परीक्षा को रद्द करने को लेकर राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । लेकिन इस परीक्षा को लेकर अभी तक जो झारखंड कर्मचारी आयोग का रूख है और परीक्षा को लेकर अंदर खाने से जो खबरें आ रहीं हैं, उसके आलोक में यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि आयोग द्वारा ली गई परीक्षा का आंसर की एक दो दिन में जारी हो सकता है और परिणाम भी बहुत जल्द जारी होने की संभावना है । क्योंकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने CGL परीक्षा का परिणाम देने की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है ।
इस बावत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए JSSC के प्रभारी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दस दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा । आयोग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है । उन्होंने बताया है कि परीक्षा के परिणाम को लेकर कई तरह से सुरक्षा घेरा बनाया गया है । जिस कमरे में कॉपी की जांच होनी है, उस जगह पर किसी तरह से कोई भी पेन पेंसिल या कोई उपकरण ले जाने की इजाजत नहीं है । सभी रूम में दंडाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा । पूरे जांच प्रक्रिया की CCTV से निगरानी होगी । कहीं भी कोई कमी या चूक ना हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गई है ।