हैदरनगर में चोर ने व्यक्ति का झोला काट कर उड़ाये 20 हजार : हुसैनाबाद में मारपीट और छिनतई के दो मुकदमे दर्ज
चोर ने झोला काटकर उड़ाये बीस हजार रूपये
हैदरनगर के बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में धन की निकासी करने आए एक व्यक्ति का चोर ने झोला काटकर पैसा उड़ा लिया। बरेवा गांव निवासी बबन प्रजापति भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हैदरनगर से धन की निकासी करने आए थे। पैसे निकासी के बाद पासबुक छपवा रहे थे। इसी क्रम में चोर ने झोला काट कर 20 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना के बाद बबन ने खोजबीन की कोशिश की लेकिन चोर का पता नहीं लग सका। इस घटना से पूरे बैक में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। भुक्तभोगी का कहना है कि सीसीटीवी चेक करने से चोर का पता चल जाएगा। भुक्तभोगी ने हैदरनगर थाना में आवेदन दिया है। हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
मारपीट और छिनतई का मुकदमा दर्ज
हुसैनाबाद के सामुडीह गांव निवासी बालकेश यादव ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ मार पीट, गाली गलौज करने और 15 सौ रुपए छीनकर भाग जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह घर से गेहूं लेकर उसे पिसवाने मिल में जा रहे थे। रास्ते में पुल के पास गांव के जटु यादव, पप्पू कुमार व परमेश्वर यादव ने उन्हे रोक कर लोहे की रॉड से पीटा जिससे उनका सर फट गया। शोर मचाने पर गांव के लोगों को आता देख उन्होंने उनके पैकेट से 15 सौ रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने थाना प्रभारी से दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है ।
हुसैनाबाद : महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट और बदतमीजी का मामला दर्ज करायी
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कामत गांव निवासी देवंती देवी ने अपने गांव के ही तीन लोगों पर उनके ही घर में घुसकर मारपीट कर पैर तोड़ देने, बदतमीजी करने और मंगल सूत्र छीन लेने का मुकदमा थाने में दर्ज करायी है ।
हुसैनाबाद थाना को दिये गये लिखित आवेदन में महिला ने कहा है कि गांव के तीन युवकों - दिलीप यादव, ध्रुव यादव और विपीन यादव ने उनके घर में घुसकर उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की । उनके गले का मंगल सूत्र छीन लिया । उनके पति सुदर्शन यादव बचाने आए तो उनके साथ भी मार पीट की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। लाठी डंडा से मारकर देवंती का पैर तोड़ दिया । हुसैनाबाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गयी है ।