डीजल का टैंकर पलटा तो डीजल लूटने की मची होड़ : आपस में ही भिड़ गये दो लोग

डीजल का टैंकर पलटा तो डीजल लूटने की मची होड़ : आपस में ही भिड़ गये दो लोग

पलामू । जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के खैरादोहर इलाके में डीजल का एक छोटा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद डीजल लूटने वालों की होड़ लग गयी । यह होड़ कुछ ऐसी थी कि डीजल लूटने के क्रम में दो लोग आपस में ही भिड़ गये जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रविवार के लगभग दोपहर की घटना है । छतरपुर से डीजल लेकर मिनी टैंकर एक पत्थर माईंस में डीजल देने जा रहा था कि रास्ते में ही यह हादसा हुआ जिसमें ड्राइवर बाल बाल बच गया ‌। टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोग जब डीजल लूटने लगे तो ड्राइवर ने उन्हें बार बार मदद करने की विनती की लेकिन ग्रामीण डीजल लूटते रहे ।