बढ़ते प्रदूषण : भीषण गर्मी : जल संकट और जलवायु परिवर्तन नहीं रुका तो तबाह हो जाएगी अगली पीढ़ी : डॉ कौशल

पलामू । छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर में मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरणविद् डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन एवं पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ की ।
डॉ कौशल ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि भीषण गर्मी, बढ़ती प्रदूषण, जल संकट और जलवायु परिवर्तन को रोकना है तो देश में जितने भी उद्योग धंधे है उन सभी उद्योगों व गाड़ियों में लगी चिमनी को सरकार को क्रमशः वाष्प चिमनी व वाष्प साइलेंसर बनाने की व्यवस्था करना होगा। क्योंकि जनसंख्या विस्फोट के कारण गाड़ियां की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है । केवल पौधा लगाने से प्रदूषण दूर नहीं होगा। प्रदूषण पैदा करने वाले यंत्र को भी सरकार को रोकना होगा।
वन राखी मूवमेंट के अगुआ डॉ कौशल किशोर ने वन बचाने वाले सभी पर्यावरण प्रेमी महिलाओं को अंग वस्त्र, मिठाइयां और फलदार पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में पंचायत डाली बाजार के पूर्व उप मुखिया अफजाल अंसारी, सुचित कुमार जायसवाल, जुबेर अंसारी, श्रीनाथ राम, धर्मदेव यादव, बचेष यादव, रामजन्म यादव, अवधेश राम ने भी अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर मुख्तार अंसारी, लक्ष्मण राम, इसराइल अंसारी, धनेश्वर विश्वकर्मा, चांदनी विश्वकर्मा, रेणु यादव, शांति कुमार, अनीता देवी, पनवां देवीआदि उपस्थित थी।