हरिहरगंज शहर के रास्तों और चौक चौराहों से दो दिनों में अतिक्रमण नही हटाया गया तो होगी कार्रवाई : सीओ

हरिहरगंज शहर के रास्तों और चौक चौराहों से दो दिनों में अतिक्रमण नही हटाया गया तो होगी कार्रवाई : सीओ

हरिहरगंज/पलामू। आगामी दशहरा (दुर्गा पूजा ) को देखते हुए सोमवार को हरिहरगंज शहर में भ्रमण कर अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा और कार्यपालक पदाधिकारी फैजूर रहमान अंसारी ने वैसे सभी दुकानदारों को, जिन्होंने आवागमन के रास्तों, चौक चौराहों पर दुकानें सजाकर अतिक्रमण कर रखा है, को दो दिनों के अंदर दुकानें हटा लेने की हिदायत दी है।

उन्होंने कहा है कि अगर निर्देशानुसार रास्तों और चौक चौराहों से दुकानें नहीं हटाई गई तो वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों शांति समिति की बैठक में दशहरा पर्व को देखते हुए रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया गया था।इस दौरान अंचल निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक रामपद प्रजापति, जेई नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे।