प्रेमिका से अवैध संबंध के चक्कर में पति ने अपनी नवेली पत्नी की गोली मारकर हत्या की

प्रेमिका से अवैध संबंध के चक्कर में पति ने अपनी नवेली पत्नी की गोली मारकर हत्या की

पलामू । जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में एक पति ने अपनी प्रेमिका की खातिर अपनी नवेली पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है और परिवार सहित फरार हो गया है । आरोपी का नाम विनीत सिंह और मृत पत्नी का नाम सिमरन है । हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । शव का पोस्टमार्टम कराकर सिमरन के मैके वाले ले गये हैं ।

4 माह पहले ही हुई थी शादी

बृजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह, जो  मेदिनीनगर के कुंड मुहल्ला निवासी हैं, की पुत्री सिमरन की शादी, पाटन के नौडीहा गांव के विनीत सिंह के साथ इसी वर्ष के फरवरी माह में हुई थी । विनीत सिंह का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, जो शादी के बाद भी कायम रहा । इसे लेकर सिमरन हमेशा परेशान रहती थी । सोमवार की रात में इसी अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था । इसके बाद विनीत ने सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी । सिमरन के सीने में दो गोली लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद विनीत सिंह और उसका पूरा परिवार फरार हो गया ।