भाजपा में कमलेश सिंह की इंट्री का विरोध करने वाले नेताओं को हिमंता विश्वा सरमा ने कड़े शब्दों में लगायी फटकार
-- अरूण कुमार सिंह
पलामू का हुसैनाबाद विधानसभा सीट चुनाव घोषित होने के पहले ही तबसे हॉट हो गया है जबसे एनसीपी के वर्तमान विधायक कमलेश सिंह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है । दरअसल, कमलेश सिंह का भाजपा में शामिल होना यहां के कई वैसे नेताओं के लिए राजनीतिक मौत की तरह है जो वर्षों से भाजपा खेमे में, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मंसूबा पाले हुए हैं या चुनाव लड़ चुके हैं । जाहिर सी बात है कि किसी भी पार्टी में अगर कोई सीटिंग विधायक शामिल होंगे तो पार्टी के अन्य नेताओं के बनिस्पद उनकी दावेदारी अधिक कंफर्म होगी ! इसलिए रार मचना और रीजनीतिक जंग छिड़ना स्वाभाविक है ।
कमलेश सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद एकजुट हुए कई भाजपा नेता, किया विरोध
कमलेश सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर जैसे ही फैली, प्रखर विरोध भाजपा के ज्योतिरीश्वर सिंह ने किया । फिर ज्योतिरीश्वर सिंह के आवास के एक कमरे में विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, रविन्द्र सिंह आदि जमा हुए और उनकी तस्वीर एक साथ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर घूमने लगी जिसके नीचे लिखा था कि - "हुसैनाबाद के भाजपाइयों के अस्मिता के लिए। हुसैनाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक किया । कमलेश सिंह के भाजपा में इंट्री रोकने के लिए एकजूट हुएं जपला के भाजपाई। न सहेंगे, केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के पास बात कह के रहेंगे। भाजपा को भ्रष्टाचारियों से बचाने में कोई समझौता नहीं होगा। हम सब 3 तारीख को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।"
गौरतलब है कि ये नेता हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं और उक्त में से अधिकतर नेता हुसैनाबाद से कमलेश सिंह के विरूद्ध विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं । इन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि जिन कमलेश सिंह के खिलाफ भाजपा ने लड़ाई लड़ी है उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए । वे पूरे मामले में पार्टी के राज्य नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व समिति के साथ कई जगह अपनी बातें रख रहे हैं । इन नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है । कार्यकर्ताओं से राय लिए बिना कमलेश सिंह को पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए ।
हिमंता विश्वा सरमा ने कड़े शब्दों में लगाई फटकार
कमलेश सिंह के भाजपा में शामिल होने पर हो रहे विरोध के प्रसंग में पूछे गये सवाल पर भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को कड़े शब्दों में फटकार लगायी है । उन्होंने कहा है कि "जो भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता हैं, वह कभी किसी के पार्टी में शामिल होने का विरोध नहीं करते । हम चाहते हैं कि हमारा परिवार बड़ा हो और सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हैं । किसी एक के विरोध करने से संगठन में कुछ नहीं होता । हम तो चाहते हैं कि हेमंत सोरेन भी भाजपा में शामिल हो जाए, चुनाव से पहले अपने परिवार को बड़ा करना है ।"
3 नहीं 4 को भाजपा में होंगे शामिल कमलेश कुमार सिंह
नयी सूचना यह आयी है कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह अब 3 की जगह 4 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के मौके पर कार्यक्रम नहीं करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से भी चार अक्टूबर की तिथि तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता तीन अक्तूबर की जगह अब चार अक्टूबर को उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास पहुंचेंगे ।