हरिहरगंज : एसबीआई के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर बीस हजार की चोरी
हरिहरगंज (पलामू) । प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सामने एसबीआई गेट पर खड़ी एक बाइक की डिक्की तोड़कर सोमवार को अज्ञात चोर ने पासबुक सहित बीस हजार रुपए और कई जरूरी कागजात की चोरी कर ली। भुक्तभोगी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत उरदाग निवासी नंद किशोर मिश्र अपने पिता बैजनाथ मिश्र के खाते से बीस हजार रुपए निकासी किए थे।
इस संबंध में भुक्तभोगी नंद किशोर मिश्र ने बताया कि डिक्की में पैसा, पासबुक और एक थैला में रखे जरूरी कागजात को डिक्की को लॉक कर बाइक को बैंक के बाहर खड़ा कर अपने पिता को लाने बैंक के अंदर गए। इस दौरान पिता जी को लेकर आए तो डिक्की खुली हुई थी और थैला नदारद था। इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक और हरिहरगंज थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि युवक ने एक मिनट के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।