हरिहरगंज : बाबा चौहरमल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास की मूर्ति स्थापना को लेकर रणनीति तय

हरिहरगंज : बाबा चौहरमल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास की मूर्ति स्थापना को लेकर रणनीति तय

-कविलास मंडल 

हरिहरगंज/पलामू : शहर के रानी मैरेज हॉल में रविवार को वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति की एक अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम जी पासवान और संचालन महासचिव रंजीत पासवान ने की । कार्यक्रम की शुरुआत वीर बाबा चौहरमल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान भगत तेंदुआ स्थित प्रस्तावित स्थल पर शिरोमणि वीर बाबा चौहरमल की मूर्ति और भारत सरकार के पूर्व मंत्री पद्मभूषण रामविलास पासवान की आदम कद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विचार विमर्श करते हुए इसे लेकर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

बैठक में समिति के प्रमंडलीय और जिला के कई वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान मूर्ति स्थापना को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा के बाद रणनीति तय की गई। जिसमें यह जानकारी दी गई कि समिति के सक्रीय कार्यकर्ता डॉक्टर संजय पासवान के द्वारा बाबा चौहरमल की आदम कद मूर्ति लाया जा चुका है जबकि सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पासवान के द्वारा जल्द ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की प्रतिमा उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस मौके पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष कामता पासवान और जिला अध्यक्ष संदीप पासवान ने कहा कि मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम में कई मंत्री ,सांसद, विधायक और राजनीतिज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने मूर्ति दाताओं के प्रति जिला और प्रखंड कमेटी की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि एकता में ही बल है। उन्होंने अधिकारों की रक्षा और सामाजिक जागृति के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने नशाखोरी और अंधविश्वासों को त्यागते हुए शिक्षा पर जोर दिया।

इस दौरान प्रमंडलीय संयुक्त सचिव जितेंद्र पासवान,संरक्षक बासुदेव पासवान,जिला उपाध्यक्ष गुप्ता पासवान, राम परीखा पासवान, ब्रजेश पासवान ,प्रखंड कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजय पासवान,सतेन्द्र पासवान,राजकुमार पासवान,रविंद्र पासवान,राम विश्वास पासवान,दिनेश पासवान ने भी अपने विचार रखें। मौके पर शिक्षक शिव शंकर राम के अलावे बसंत पासवा,प्रखंड जितेंद्र कुमार राघो पासवान उर्फ सरदार जी,अनिल पासवान,सीताराम पासवान ,विजय पासवान,सुरेन्द्र  पासवान,ब्रज बिहारी पासवान, विनय पासवान रामसुंदर पासवान आदि मौजूद थे।