हरिहरगंज : नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरिहरगंज/पलामू । हरिहरगंज थाना के शहरी क्षेत्र मेन रोड निवासी सूरज गुप्ता के 20 वर्षीय बहु मिंक्की देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। सूचना मिलने पर स्थल पहुंची हरिहरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले फरार हो गये गए हैं। आसपास लोगों के अनुसार मिंक्की की शादी विगत अप्रैल माह में ही हुई थी। बताया जाता है कि उसके द्वारा इसके पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था ।लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक के पति सौरभ गुप्ता, भैसुर, देवर और ससुर अपने अपने काम पर चले गए थे। जबकि बड़ी और छोटी बहु (मृतिका) घर पर ही थे। आत्महत्या की खबर बड़ी बहु के द्वारा अपने परिजनों और मुहल्ले के लोगों को दी गई।
जिस घर में मिंक्की ने आत्महत्या की थी उस घर का कुंडी अंदर से बंद था। जिसे परिजनों ने आसपास के लोगों के सहयोग से खोलकर फांसी पर लटके शव को नीचे उतारा था। घटना के संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होता है। लेकिन घटना के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।