हरिहरगंज : ट्रक के चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत के बाद हाईवे जाम

हरिहरगंज/पलामू : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला गांव में एनएच 139 पर बुधवार की देर शाम को एक ट्रक के चपेट में आने से ढाब कला निवासी रामजी प्रसाद मेहता के 65 वर्षीय पत्नी धनपतिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतिका पशु के चारा (कुटी) लेकर सड़क पार कर रही थी । उसी समय छतरपुर की ओर से हरिहरगंज की तरफ आ रहे सीजी 10 ए एल 7652 (पपीता सब्जी) लदे ट्रक के चपेट मे आने से मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने एनएच 139 सड़क को जाम कर दिया है। इसकी सूचना पाकर हरिहरगंज अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा और हरिहरगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर पूर्व विधायक बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने सड़क हादसे में हो रही मौत पर चिंता जताई है । साथ ही उक्त स्थल पर आवागमन में सुविधा के लिए फूट वेल का निर्माण कराने और आश्रित परिवार को मुआवजा की मांग की गई। समाचार लिखे जाने तक जाम स्थल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।