हरिहरगंज पुराने सीएचसी में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने के लिए 18 को होगी बैठक : कमलेश

हरिहरगंज/पलामू : जिले के हरिहरगंज वन चेक पोस्ट के सामने एनएच 139 किनारे स्थित पुराने सीएचसी में शहरी स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने की मांग पर जोर देने को लेकर 18 फरवरी दिन मंगलवार को 10 बजे पूर्वाह्न से एक अहम बैठक आहूत की गई है। जिसमें क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध लोगों,दुकानदारों से बैठक में भाग लेने की अपील की गई है। उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कमलेश कुमार यादव ने बयान जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि पुराने सीएचसी में शहरवासियों की सुविधा के लिए केंद्र का संचालन कराना अति आवश्यक है। इसे लेकर पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों और सिविल सर्जन से गुहार लगा चुके हैं। कहा जब तक पुराने सीएचसी में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू नहीं हो जाता तब तक जनहित में पलामू डीसी और सिविल सर्जन से उक्त मांगों को पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे।
मौके पर मौजूद लखन पासवान ,सतेंद्र पासवान, छोटू कुमार, लव चौधरी, भोला कुमार, काजू कुमार, अर्जून सिंह, बिफन चौधरी, सुदामा चौधरी, अशोक चौधरी, शक्ति मुखिया, सुरेश चौधरी, महावीर चौधरी, अजीत कुमार, महेश चौधरी, मुकेंद्र चौधरी, लाला चौधरी, अक्षय कुमार, पिंटू चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, पप्पू कुमार, हरिचरण चौधरी, सुधांशु चौधरी, नगीना चौधरी, मंटू पासवान, विजय पासवान, रामरूप चौधरी, रामेश्वर चौधरी आदि कई लोग मौजूद थे।