दादा ने पोते की की गला दबाकर की हत्या : गांव के समीप के आहर से शव बरामद

दादा ने पोते की की गला दबाकर की हत्या : गांव के समीप के आहर से शव बरामद

हुसैनाबाद (पलामू) । हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव होलेया टोला पर रहने वाले एक चचेरा दादा ने अपने 8 वर्षीय पोता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गांव के समीप के आहर के पानी में मिट्टी के नीचे गाड़ दिया । इस घटना के बाद पूरा गांव सन्न है । पुलिस मामले की तफ्शीश और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के कपिलदेव सिंह ने अपने 8 वर्षीय पोते शुभम कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी है । हत्या के बाद आरोपी ने शव को आहर के पानी में मिट्टी के नीचे दबा दिया। घटना के बाद से आरोपी दादा कपिलदेव सिंह फरार है ।

शुभम गुरूवार की शाम में अपने घर से, अपनी साइकिल से दूध लाने को कहकर निकला था जो वापस घर नहीं लौटा । लोगों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका कहीं पता नहीं चला । लेकिन शुभम की साइकिल और दूध का बर्तन आहर के पास ही पड़ा था । बताया जाता है कि उसी आहर से, शाम को ही आरोपी कपिलदेव सिंह को निकलते हुए कुछ लोगों ने देखा था । इसी आधार पर शुक्रवार की सुबह आहर में देखा गया तो एक खास जगह पर पानी काफी गंदा था । उस जगह पर ही मिट्टी में शुभम का शव था । हुसैनाबाद पुलिस अभी घटना के कारणों का पता कर रही है । गांव के लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं ।