मुस्लिम वक्फ बोर्ड से जामा मस्जिद सहित 123 संपत्तियां वापस लेने के लिए सरकार ने जारी किया नोटिस
मुस्लिम वक्फ बोर्ड से जामा मस्जिद सहित 123 संपत्तियां वापस लेने के लिए सरकार ने जारी किया नोटिस नई दिल्ली । केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय (ministry of urban development) ने वक्फ बोर्ड (waqf board) की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है । इनमें दिल्ली की जामा मस्जिद (JAMA Masjid) भी शामिल है । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था । अब सरकार दिल्ली की महत्वपूर्ण 123 संपत्तियों को वापस लेगी ।