मनरेगा से बन रहे सिंचाई कूप धंसने से चार मजदूरों की दबकर मौत

मनरेगा से बन रहे सिंचाई कूप धंसने से चार मजदूरों की दबकर मौत

लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली में गुरुवार को मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान सिंचाई कूप की मिट्टी धंसने से मिट्टी के नीचे चार मजदूर दब गए । राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर छह जेसीबी हाईड्रा और पोकलेन मशीन और एंबुलेंस का इंतजाम किया गया । लेकिन मिट्टी के नीचे दबे सभी चारों मजदूरों की मौत हो चुकी है । मरने वालों में मनरेगा योजना के लाभुक असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, 35 वर्षीय रमजान अंसारी और भगत शामिल हैं। यह सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली गांव की घटना है ।

जानकारी के मुताबिक मनरेगा के तहत असलम अंसारी को कुआं निर्माण की योजना मिली थी । लगभग 35 फीट गहरा कुएं के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए थे। कुएं में करीब 10 फीट तक ईंट कीदीवारें जोड़ी जा चुकी थी। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गया, जिससे इसमें काम कर रहे चार लोग दब गए।