पुलिस के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली सहित चार नक्सली मारे गये

पुलिस के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली सहित चार नक्सली मारे गये

चाईबासा । जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र स्थित लिपुंगा जंगल में सोमवार की सुबह नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली ढेर हो गये। जो नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं, उसमें दस लाख इनामी जोनल कमिटी मेंबर सिंगराई, पांच लाख इनामी सब जोनल कमिटी मेंबर कांडे होनहागा के अलावा दो लाख इनामी एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और एक महिला नक्सली जुंगा पुर्टी उर्फ मारला शामिल हैं, वहीं सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है, जिसमें दो लाख इनामी एरिया कमांडर टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और एक महिला नक्सली बत्री देवगम शामिल हैं ।‌मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं

जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे । इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी । जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया । फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है । कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है । पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है । इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं ।