इटखोरी में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप और पांच सितारा होटल, मां भद्रकाली मंदिर परिसर भी होगा आधुनिक
World's tallest Buddhist stupa and five-star hotel to be built in Itkhori, Maa Bhadrakali temple complex will also be modern
-- संवाददाता
-- 23 अगस्त 2021
झारखंड सरकार ने इटखोरी में दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप बनाने की योजना बनायी है । मां भद्रकाली मंदिर परिसर को विकसित किया जाएगा । मंदिर परिसर में ही विश्व का सबसे ऊंचा बौद्ध प्रार्थना स्थल बनाया जाएगा । इटखोरी को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में तैयार करने के लिए आधारभूत संरचनाएं भी बेहतर की जायेंगी । इटखोरी से गया को जोड़ने वाली सड़क फोर लेन की जायेगी । वहां पांच सितारा होटल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण भी कराया जायेगा ।
इटखोरी को बौद्ध सर्किट से भी जोड़ने की योजना है । टूरिज्म सर्किट में बोधगया कौलेश्वरी-इटखोरी शामिल होंगे । इसके लिए विस्तृत मास्टर प्लान पर आइडेक ने काम शुरू कर दिया है और पहले फेज का डीपीआर भी तैयार हो गया है । पर्यटन विभाग ने स्तूप और प्रेयर व्हील निर्माण की डिजाइन तैयार का काम परामर्शी कंपनी आइडेक को सौंपा है । इटखोरी को टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की योजना पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । इसमें से करीब 200 करोड़ रुपये बौद्ध स्तुप और प्रेयर व्हील के निर्माण पर खर्च होने का अनुमान है ।