इटखोरी में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप और पांच सितारा होटल, मां भद्रकाली मंदिर परिसर भी होगा आधुनिक

World's tallest Buddhist stupa and five-star hotel to be built in Itkhori, Maa Bhadrakali temple complex will also be modern

इटखोरी में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप और पांच सितारा होटल, मां भद्रकाली मंदिर परिसर भी होगा आधुनिक

-- संवाददाता
-- 23 अगस्त 2021

झारखंड सरकार ने इटखोरी में दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप बनाने की योजना बनायी है । मां भद्रकाली मंदिर परिसर को विकसित किया जाएगा । मंदिर परिसर में ही विश्व का सबसे ऊंचा बौद्ध प्रार्थना स्थल बनाया जाएगा । इटखोरी को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में तैयार करने के लिए आधारभूत संरचनाएं भी बेहतर की जायेंगी । इटखोरी से गया को जोड़ने वाली सड़क फोर लेन की जायेगी । वहां पांच सितारा होटल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण भी कराया जायेगा ।

इटखोरी को बौद्ध सर्किट से भी जोड़ने की योजना है । टूरिज्म सर्किट में बोधगया कौलेश्वरी-इटखोरी शामिल होंगे । इसके लिए विस्तृत मास्टर प्लान पर आइडेक ने काम शुरू कर दिया है और पहले फेज का डीपीआर भी तैयार हो गया है । पर्यटन विभाग ने स्तूप और प्रेयर व्हील निर्माण की डिजाइन तैयार का काम परामर्शी कंपनी आइडेक को सौंपा है । इटखोरी को टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की योजना पर लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । इसमें से करीब 200 करोड़ रुपये बौद्ध स्तुप और प्रेयर व्हील के निर्माण पर खर्च होने का अनुमान है ।