नवरात्र के मौके सैंकड़ों कन्याओं के बीच हेरहंज और गारू में पर्यावरणविद् कौशल ने किया पौधों का वितरण और रोपण
-- समाचार डेस्क
लातेहार जिले के हेरहंज और गारू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवरत्न पौधों का स्थापना कर 500 कन्याओं को प्रकृति कलश के रूप में पौधा पानी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि नवरात्र में फलहार भोजन करने का विधान है इसलिए लोगों के बीच फलदार पौधे बांटे जा रहे हैं ।
पर्यावरणविद् कौशल ने कहा कि जिस प्रकार प्रतिवर्ष नवरात्र में लोग घर परिवार की खुशहाली व आत्मा की शांति के लिए घर में कन्याओं को भोजन पानी कराते हैं। उसी प्रकार धरती और ब्रह्मांड की आत्मा की शांति के लिए पूरे नवरात्र के समय कन्याओं को पौधा पानी देना चाहिए है। तभी नवरात्र में कलश पूजा और दुर्गा पूजा की सार्थकता बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस वर्ष भी पूरे नवरात्र में करीब 6 जिलों में लगभग पांच हजार कन्याओं को पौधा पानी देने का कार्य शुरू किया गया है। उसी के तहत आज लातेहार जिले के हेरहंज और गारू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कन्याओं को पौधा पानी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने पर्यावरण, प्रकृति और प्रदूषण, चलने वाली पेड़ और पेड़ भी स्त्री और पुरुष होते हैं समेत कई महत्वपूर्ण पर्यावरण धर्म की पाठ पढ़ाते हुए कलश यात्रा की आज का समापन भगवान शिव के समान वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया ।
इस प्रकृति कलश यात्रा में स्कूली कन्याओं के साथ हेरहंज के वार्डेन इलगबुथ टोपो व गारू के प्रभारी शिक्षक जिनदीरोस किंडो, संगीता मंजुला टोप्पो, मेरीस्तेला कुजूर, सजीता तिग्गा , विनीता मिंज, उजाला बैग, खंडीलफ बाखला, संतोष जायसवाल, अरुण कुमार यादव, दिलीप यादव, विकास जायसवाल, संदीप सिंह, रंजीत सिंह, कंचन गुप्ता, संगीता कुमारी, नमिता कुमारी, अरविंद यादव आदि शामिल थे।