पर्यावरणविद् डॉ कौशल ने भक्ति जागरण और जिला पार्षद अमित ने वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का किया उद्घाटन
छतरपुर (पलामू) । सिलदाग पंचायत सचिवालय में आजीविका महिला संकुल स्वालंबी सहकारी समिति के वार्षिक आम सभा का उद्घाटन छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, प्रखंड सहकारी समिति के नीलू देवी, बीपीओ सखी चंद दास, एवं बैंक अधिकारी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिला पार्षद अमित ने सचिवालय के सुंदरीकरण के लिए जिला पार्षद मत से 10 लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया ।
हुटुकदाग पंचायत के करमा बाजार के राजकीयकृत मध्य विद्यालय के मैदान में नवयुवक संघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष में आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधरोपण कर किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रो की शपथ दिलाते हुए फलदार पौधा भी वितरित किया ।