गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज छतरपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया

छतरपुर (पलामू) । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छतरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन करके पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, मनिका कॉलेज, मनिका के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार आदि ने पर्यावरण पर अपने विचार रखे ।
महाविद्यालय परिसर में अनुसेवक आनंद कुमार यादव, प्रसाद ठाकुर सहित कॉलेज के सभी कर्मचारियों के द्वारा नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन और विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ ली।
पर्यावरण दिवस के मौके पर कॉलेज कैम्पस में बिखरे प्लास्टिक ग्लास, बोतल, थैले आदि को एकत्र कर साफ-सफाई की गई तथा सभी ने यह संकल्प लिया कि कॉलेज परिसर में प्लास्टिक बैग का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । कार्यक्रम का संचालन पंचम कुमार ने किया।
इस मौके पर कॉलेज परिवार के प्रो. अशोक कुमार अग्रवाल, रोहित कुमार, प्रो. मुन्नी देवी, सुनीता कुजूर, इंदु कुमारी, बालमुकुंद पाठक, अनुज कुमार, संध्या कुमारी, अरविंद कुमार, पंचम कुमार, कृष्णनंदन शर्मा, दीपक, बबलू मिंझ, आलोक, आनंद कुमार यादव, पानपती, शारदा, प्रसाद ठाकुर, संजय प्रजापति सहित कई गणमान्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यार्थियों में पूजा कुमारी, आरती कुमारी, अंजनी कुमारी, मदन कुमार, संजय, रोहित, कुंदन आदि की उपस्थिति रही।