इंडोनेशिया में पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए डॉ कौशल हुए रवाना

पलामू । विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर जायसवाल बुधवार को इंडोनेशिया के तीन दिवसीय दौरा पर रवाना हो गए हैं। वे इंडोनेशिया के बाली में पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
डॉ कौशल ने कहा है कि उनके द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण व रोपण के 58 वां एवं पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के 48 वां बर्ष पुरा होने पर इस बर्ष 2025 का कार्यक्रम का उद्घाटन इंडोनेशिया के जाकर्ता में पौधरोपण व वृक्षों पर रक्षाबंधन कर करेंगे। श्री कौशल ने इसकी जानकारी शहर के बाईपास रोड केपीजे कंपलेक्स के पीछे स्थित अपने आवास पर्यावरण भवन से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उक्त कार्यक्रम को लेकर पर्यावरणविद कौशल इंडोनेशिया के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री कौशल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2025 -26 में विश्व के आधा दर्जन देशों में और देश के 10 राज्यों के 20 जिलों में दो लाख निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण व वृक्षों पर रक्षाबंधन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उक्त सभी कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण धर्म पर संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
डॉ कौशल ने यह भी बताया कि देश के 10 राज्यों में होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर से किया जाएगा । जबकि झारखंड राज्य के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मेदिनीनगर के आवासीय परिसर पर्यावरण भवन से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार 95 फीसदी कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि किसानों को वृक्ष खेती को बढ़ावा देने व हरित क्रांति लाने के प्रति जागरूक किया जा सके ।
मौके पर छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल, ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे ।