प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण और दिये कई निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण और दिये कई निर्देश

पलामू । प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(सदर अस्पताल) का निरीक्षण किया । आयुक्त ने सभी को अस्पताल में आ रहे मरीजों का ससमय इलाज करने, जांच केन्द्रों के स्वास्थ्यकर्मियों को जांच संबंधी रिपोर्ट शीघ्रताशीघ्र देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट समय से मिल जाने से चिकित्सकों को इलाज में सहूलियत होगी। वहीं मरीजों को खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। जांच के लिए मरीज अस्पताल से बाहर जाने को मजबूर नहीं होंगे। उन्होंने इमरजेंसी के मरीजों की इलाज एवं जांच में पूरी तत्परता बरतने का निदेश दिया। उन्होंने जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को रात्री में भी (24 घंटे) जांच की व्यवस्था करने का निदेश दिया, ताकि इमरजेंसी में आए मरीजों का ससमय जांचोपरांत  इलाज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच में विलंब होने से मरीजों को खतरा होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सभी की जिम्मेवारी है। 

उन्होंने मेडाल के जांच केन्द्र, रक्त जांच केन्द्र, एक्स-रे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड केन्द्र आदि का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट, प्रसूति एवं स्त्री रोग ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, चाइल्ड ओपीडी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, प्रसूति ऑपरेशन कक्ष परिसर, मैटरनिटी वार्ड, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट एवं जीएनएम कॉलेज भवन में अवस्थित मेडिसिन ओपीडी, नेत्र ओपीडी, जेनरल सर्जरी, ऑर्थो ओपीडी, न्यूरो सर्जरी विभाग, कॉर्डियोलॉजी आदि विभागों, वार्डों एवं ओपीडी का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। 

आयुक्त ने भर्ती मरीजों के लिए नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को मेन्यू के अनुसार, समय के साथ पौष्टिक नाश्ता खाना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

वृहत निरीक्षण के पूर्व उन्होंने अधीक्षक कार्यालय में मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, अधीक्षक, डीपीएम, हॉस्पिटल मैनेजर आदि के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई, जांच आदि सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पी.एन महतो,  उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल सिंह, अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डॉ. आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य, हॉस्पिटल मैनेजर सुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।