समाजसेवी की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण

समाजसेवी की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण

हर साल की तरह इस वर्ष भी औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड क्षेत्र के गोड़तारा गांव में समाजसेवी अवधेश सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।

गोड़तारा गांव में सोमवार की दोपहर को स्वर्गीय अवधेश सिंह की प्रतिमा के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया नन्हकु पांडेय और सरपंच रविकांत सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने स्व सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । वक्ताओं ने स्व सिंह को बेहद सामाजिक व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके पुत्रों द्वारा उनके बरसी कार्यक्रम पर हर वर्ष गरीबों के बीच कंबल आदि वितरण किया जाना एक सामाजिक और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण है ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह और सत्येन्द्र सिंह तथा संचालन लक्ष्मण सिंह ने किया । मौके पर गांव तथा आसपास के दर्जनों लोग मौजूद थे ।