पलामू और गढ़वा सहित पूरे देश में लाखों चमगादड़ों की मौत : यह हीट वेव का असर है या कुछ और
-- अपना हिन्दुस्तान टीम
पलामू और गढ़वा सहित पूरे देश में लाखों चमगादड़ों की मौत हो गई है । यह मौत हीट वेव के हीट स्ट्रोक के चलते हुई है या और भी कोई कारण है, विशेषज्ञ इस बात का पता लगा रहे हैं ।
लातेहार जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के राँकीकाला पंचयात के कोईली गांव के देवस्थान में बीते दो-तीन दिन में हजारों की संख्या में चमगादड़ों की मौत हो गई है। देवस्थान में पिछले कई वर्षों से भारी संख्या में चमगादड़ पक्षी रहते आ रहे थे। इस विषय पर पूछे जाने पर कोहली ग्राम के ग्रामीण शंकर दुबे ने बताया कि बहुत पहले से यह देवस्थान में चमगादड़ रहते आ रहे थे । देवस्थान में हजारों की संख्या में मरे हुए चमगादड़ जमीन में पड़े हुए हैं एवं कुछ चमगादड़ पेड़ की टहनी में मर कर झूल रहे हैं । घटना के सूचना के बाद मनिका वन विभाग की टीम एवं मनिका पशुपालन चिकित्सक कोईली गांव पहुंचे जहां पर पशुपालन चिकित्सक के द्वारा मरे हुए चमगादड़ों का सैंपल लिया गया ताकि चमगादड़ों की मौत के कारण का पता लगाया जा सके।
झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के सुरीपुर व कासंप गांव में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है । आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी से सभी चमगादड़ों की मौत हुई है । इस संबंध में बीडीओ आफताब आलम ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि चमगादड़ों की मौत कैसे हुई है ? किसी बीमारी या फिर झुलसाने वाली गर्मी के कारण ? प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है ।
गिरिडीह जिले के प्रसिद्ध हरिहर धाम में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत से वहां से पुजारियों में हड़कंप मच गया है । पुजारियों को इलाके में किसी बीमारी के फैलने की आशंका सताने लगी है । लंबे समय से ये चमगादड़ मंदिर परिसर के एक पेड़ पर रह रहे थे ।
यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के नहर कोठी ऑक्सीजन पार्क का है, जहां करीब 200 से ज्यादा चमगादड़ मृत अवस्था में मिले हैं ।स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी । सूचना पर पहुंची टीम ने मृत चमगादड़ों को इकट्ठा कर किनारे किया और पशुपालन विभाग ने मृत चमगादड़ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण गर्मी से 5 हजार से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई है । बरगद के पेड़ के नीचे चमगादड़ पक्षी मृत मिले । ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी है । ललितपुर के जाखलौन जल विहार क्षेत्र का ये मामला है
।
वहीं मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़े पैमाने पर चमगादड़ों की मौत हो रही है, जिसकी वजह इलाके के लोग बढ़ते तापमान को बता रहे हैं । वहां के लोगों को डर है कि चमगादड़ों की मौत से इलाके में कहीं कोई बीमारी ना फैल जाए, इसलिए वे सरकार से मामले की जांच करने की अपील कर रहे हैं ।