फिसलकर बटाने डैम के गहरे पानी में गिरने से युवक की मौत : काफी मशक्कत के बाद ढूंढा गया शव

छतरपुर (पलामू) । बटाने डैम घूमने गये एक युवक की मौत फिसलकर डैम के गहरे पानी में डूब जाने से हो गयी । घटना के बाद लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पानी से युवक का शव बाहर निकाला ।
मृत युवक की पहचान गुलाबझरी-नावाडीह निवासी प्रमोद भुईयां के 22 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन उर्फ मिट्ठु के रूप में हुई है । युवक के साथ और भी लोग थे अथवा वह डैम पर अकेले आया था, यह पता तो नहीं चल पाया है लेकिन उसे गिरते हुए आसपास जानवर चरा रहे लोगों ने देखा था और अन्य लोगों की इस बात की जानकारी दी थी । सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पानी में शव को खोजा गया ।