पति की गैर मौजूदगी में कुयें में मिली पत्नी और बेटी की लाश : यह हत्या है या आत्महत्या
पलामू । हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उर्द्वार मंजुराहा पंचायत के दुअरा गांव के कानू पट्टी में नागेंद्र साव की 32 वर्षीय पत्नी गीता देवी और ढाई साल की बच्ची की लाश कुयें में मिली है । मृतका का पति दूसरे राज्य में कमाने गया हुआ है । महिला अपनी बुजुर्ग सास के साथ घर में रहती थी । पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाने में जुट गयी है कि यह हत्या है या आत्महत्या ?
हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने मीडिया कर्मियों को बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा । वहीं, मृतका के सास का कहना है कि उनका बेटा किसी दूसरे राज्य में काम करता है और उनका पोता हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है । सास ने पुलिस को बताया है कि बहू की बेटे के साथ फोन पर किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई थी जिसके बाद यह घटना घटी ।