अररुआ कला में भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

- कविलास मंडल
हरिहरगंज/पलामू : जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अररुआ कला गांव में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को ले मंगलवार को गाजे बाजे के साथ पालकी में सुसज्जित मां भगवती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का नेतृत्व महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष शिक्षक शिवशंकर पासवान ने की। इस दौरान कमेटी के सचिव अभय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामजी पासवान के साथ ही कृष्ण कुमार सिंह,अरविंद पासवान व सभी सम्मानित सदस्यों और ग्रामीणों का सार्थक योगदान रहा।
बता दें कि शोभायात्रा नवनिर्मित देवी मंदिर से शुरू हुई जो डोर टू डोर होते हुए गांव के चारों ओर भ्रमण करने के बाद मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप पहुंचा। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल सभी उम्र के उत्साहित महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त भक्ति गीतों पर खूब थिरके और जय माता दी, मां भगवती के जयकारे लगाते रहे तथा भक्ति गीत भी से गाए जिससे वातावरण गुंजायमान रहा।
मालूम हो कि यह अनुष्ठान अयोध्यावासी श्री श्री 108 सुधीर दास जी महाराज जी की देखरेख में की जा रही है। इसके पहले बीते सोमवार को मां भगवती की विधिवत अन्नाधिवास की गई। बहरहाल हर दिन संध्या 6 बजे से ग्यारह बजे रात तक कथा वाचकों द्वारा श्री राम चरित मानस के रोचक प्रसंगों से अनुष्ठान जारी है। जहां रात्रि में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं।
कथा वाचकों ने लोगों से सनातन धर्म को और सशक्त बनाने की आवश्यकता बताई। कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आती है। इसलिए धर्म की रक्षा के लिए अनुष्ठान का आयोजन जरूरी है। शोभा यात्रा में प्रमोद सिंह,अजय सिंह, सुरेन्द्र पासवान, नवनीत कुमार,संतन,पासवान, बालजीवन पासवान,यूगेश्वर शर्मा,नारद शर्मा, कामेश शर्मा,अंबुज,रविंद्र,शिवजनम आदि काफी संख्या में लोग शामिल थे। आगामी 8 मई को हवन पूजन और भव्य भंडारे के साथ ही अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी।