अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर छीना पिकअप वाहन : पीछा करने गई पुलिस पर भी की फायरिंग

- कविलास मंडल
हरिहरगंज/पलामू : पिकअप वाहन चोरी कर भाग रहे अज्ञात अपराधियों ने पीछा करने गई पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस को भी आत्म सुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। किंतु अपराधी रात का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इस मामले में पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने स्वयं की फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान में जुटी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि एनएच 139 कौआखोह के समीप अज्ञात अपराधियों ने बीआर 24 जीसी 4188 पिकप वाहन चालक को पिस्टल का भय दिखा कर वाहन को लेकर भाग रहे थे। वाहन में लगी जेपीएस लोकेशन के आधार पर जब पुलिस द्वारा पीछा की गई तो पुलिस को चकमा देते हुए सीमावर्ती बिहार के ढीबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुई गांव के समीप दबाव में आकर वाहन को छोड़कर भागने के दौरान पुलिस को लक्ष्य बना कर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बचाव में पुलिस को भी आत्म सुरक्षा के लिए फायरिंग करनी पड़ी। जवाबी फायरिंग के बीच अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भाग गए। इस दौरान अपराधी बाल बाल बच निकले। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से बिहार के सासाराम का पिकप वाहन को बरामद कर हरिहरगंज थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।छापामारी अभियान में पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई अविनाश कुमार, धनंजय कुमार गोप एवं सशस्त्र पुलीस बल के जवान शामिल थे।