शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी विशाल गिरफ्तार

शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी विशाल गिरफ्तार

पलामू। चैनपुर पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में घायल अपराधी विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है । गोली लगने के बाद वह जंगल में छिप गया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है । विशाल ज्वेलरी दुकानों से लूटपाट ने शामिल रहा है । विशाल चौधरी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के लिए भी काम कर चुका है । डंडा, चैनपुर और रमकंडा थाना सहित उसके विरूद्ध कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

घटना का मास्टरमाइंड मोनू सोनी भागने में रहा सफल रहा

इस मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 2 अगस्त को गुमला पुलिस चैनपुर आयी और गुमला शहर में स्वर्ण दुकान में मारपीट कर डकैती करने के आरोपी को गिरफ्तार करने का निवेदन किया । वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने के उपरांत एक टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद अपाची बाइक पर उपरोक्त कांड के अभियुक्त कुख्यात अपराधी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकया पिता विजय सोनी सा० सुनार मोहल्ला चैनपुर थाना चैनपुर जिला- पलामू एवं उसके एक साथी रबदा ग्राम के मुख्य सड़क से गुजरने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर रबदा के मुख्य रास्ते में चेकिंग लगाया गया। वांछित अपराधी मोनू सोनी अपाची चलाते हुए आ रहा था तथा उसके पीछे एक अन्य अपराधी बैठा हुआ था। पुलिस ने अपना परिचय देते हुए उसे गाड़ी रोकने और सरेन्डर करने को बोला । परंतु अपाची बाइक पर पीछे बैठे अपराधी पुलिस को लक्ष्य करते हुए फ़ाइरिंग किया जिसमें पुलिस बाल बाल बच गई । पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में उन लोगों पर एक फायर किया गया जिससे बाइक पर पीछे बैठे अपराधकर्मी के बाएं हाथ गोली लगी परंतु वे लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पीछा करते हुए सर्च अभियान के दौरान संध्या में ग्राम खुर्रा कला थाना चैनपुर से गोली लगे व्यक्ति को पकड़ा । पूछने पर उसने अपना नाम पता - विशाल चौधरी पिता - शिविल चौधरी सा०- खुर्रा कला थाना- चैनपुर जिला - पलामू बताया । उनके‌ द्वारा आगे बताया गया की वह प्रतिबंधित JJMP संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है और इसके विरुद्ध पलामू जिला में रामगढ़, चैनपुर एवं गढ़वा जिले के‌ दरदा थाना में कई कांड दर्ज हैं। वह 24.07.2024 को पलामू केन्द्रीय कारा से छूटा था । इन्हें जख्मी पाकर सदर अस्पताल, डाल्टनगंज ले जाया गया, जहां पर वह अभी इलाजरत हैं । वे भागे हुए अपने साथी मोनू सोनी को आर्म्स देने के बात बताई। इस संबंध में चैनपुर थाना में एक आपराधिक कांड दर्ज किया गया है । मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकया के विरूद्ध गुमला थाना, सोनारी थाना कांड, सुखदेवनगर थाना (रांची ), शहर थाना (पलामू) और चैनपुर थाना में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।