राज्य में चरम पर है भ्रष्टाचार और घोटाला : अब परिवर्तन जरूरी : रवि किशन

राज्य में चरम पर है भ्रष्टाचार और घोटाला : अब परिवर्तन जरूरी : रवि किशन

लेस्लीगंज (पलामू) । भाजपा के परिवर्तन यात्रा के दौरान नेता से अभिनेता बने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रविकिशन ने लेस्लीगंज और पांकी की सभा मे कहा कि भय-भूख और भ्रष्टाचार को भगाने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकाली गयी है।आदिवासी राज्य झारखंड में आदिवासी समाज ही सुरक्षित नहीं है। यहां सुनियोजित तरीके से आदिवासियों की संख्या घटायी जा रही है। आदिवासी बहन बेटियों को षड्यंत्र से प्रेमजाल में फंसाया जा रहा है और इसी की आड़ में उनके जमीन जंगल पर कब्जा किया जा रहा है ।

रविकिशन ने भोजपुरी में पलामू वासियों को अभिवादन करते हुए कहा कि पांकी विधानसभा वासियों को मैं सांसद और आप सबों के चहेता रविकिशन अपने भोजपुरिया समाज की ओर से गोड़ छू के प्रणाम करइत ही, जोहार करइत ही। आज रऊआ सब के बीच एगो निहोरा करे आइल ही कि आज के राउर झारखंड के सरकार भ्रष्टाचार में डूबल बा, एकरा उखाड़ फेंके के जरूरत बा।

उन्होंने कहा कि यहां की सरकार जनता की परवाह नहीं कर रही है और अपनी तिजोरी भरने में लगी है। यहां मनरेगा घोटाला, खनिज घोटाला, बालू घोटाला यानी घोटाला ही घोटाला हो रहा है। आपके ही नदी के बालू जो फ्री था और रहना भी चाहिए आज 6000 हज़ार रु ट्रैक्टर बिक रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा दिये जा रहे पीएम आवास नहीं बन पा रहे हैं । भय भूख भ्रष्टाचार चरम पर है।‌ सुनियोजित तरीके से एक समुदाय विशेष को हर तरह से बढ़ावा दिया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। झारखंड की समस्या सिर्फ झारखंड की नहीं बल्कि देश की समस्या बन चुकी है। आज जब हम आ रहे थे तब माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने बताया था कि झारखंड खासकर संथाल परगना रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों से त्रस्त है । वहां बहन बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं । भगवान बिरसा के वंशज आज रोजी रोटी के लिये मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में दर दर की ठोकरें खाने को विवश हैं । क्या यही सपना भगवान विरसा, सिधो-कान्हो,‌ तिलका मांझी ने देखा था‌ ।इसलिए जरूरत है इस सरकार को उखाड़ फेंकने की और भाजपा की सरकार बनाने की है। आपलोग जागिये और भाजपा को जिताकर मोदी के हाथों  को मजबूत कीजिये‌ । सभा और यात्रा में दर्जनों भाजपा नेता मौजूद थे ।