छतरपुर : श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी रामनवमी : इस अवसर पर ये रहे खास

छतरपुर : श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी रामनवमी : इस अवसर पर ये रहे खास

-- अरूण कुमार सिंह

छतरपुर (पलामू) । छतरपुर में श्रद्धा, उल्लास और सौहार्द पर्ण  वातावरण में रामनवमी मनायी गयी । दिन से लेकर रात तक पूरा शहर जय श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष से गुंजायमान रहा ।

ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ

रामनवमी की सुबह ठाकुरबाड़ी मंदिर में पुजारी बाबा आशीष मिश्रा और कुंदन मिश्रा के नेतृत्व में सुधीर सिन्हा, मनोज गुप्ता, झुन्ना जयसवाल, अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ चुनमुन, जितेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेंद्र जयसवाल, विनय गुप्ता, विजय गुप्ता, गोलू सहित दर्जनों भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया । 

शाम को दर्जनों गावों के लोगों ने महावीरी झंडा के साथ निकाले शोभा यात्रा, थाना परिसर में हुआ झंडा मिलान

रामनवमी की शाम में लोहराही, खाटीन, सड़मा, बैरियाडीह, रामगढ़, मसीहानी, कऊवल, बगईया, मदनपुर, पहाड़ी सहित कई गांव और शहर के महावीर मंडल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा मनमोहक और भव्य झांकियों और बड़े-बड़े महावीरी झंडो के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी । शोभा यात्रा में हजारों लोग थे जो जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे । शोभा यात्रा और जुलूस में शामिल लोगों ने जगह जगह पर भाला, तलवार, लाठी इत्यादि पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से अपने करतब दिखाये । परंपरा के मुताबिक सभी जुलूस और महावीरी झंडों का मिलान छतरपुर थाना परिसर में हुआ । यहां भी लोगों ने अपने करतब दिखाये । पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने भी लाठी से करतब दिखाये ।

भारतमाता चौक (जपला मोड़) पर पहली बार लगा महावीर मंडल का स्टेज

जपला मोड पर महावीर मंडल के द्वारा रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पहली बार छतरपुर में महावीर मंडल के द्वारा राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। नगर पंचायत के सभी सफाईवीरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । दुर्गावाहिनी की जिन बहनों ने शोभायात्रा में भाग लिया था, उन्हें भी साफा बांधकर और तलवार देकर सम्मानित किया गया। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सूबे के वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री के पुत्र प्रशांत किशोर उर्फ बंकू मौजूद रहे।  वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छतरपुर थाना के पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता गुलवंत कुमार और जय कुमार गुप्ता शामिल हुए जिन्हें सफाया बांध कर सम्मानित किया गया। महावीर मंडल के सभी अधिकारी और सदस्यों को अतिथियों द्वारा साफा बांध कर तलवार भेंट की गई। सभी पत्रकारों को भी रामनवमी मिलन समारोह में सम्मानित किया गया।

श्रीराम सेवा समिति महावीर चौक द्वारा निकाली गयी झांकी चर्चा और प्रशंसा का विषय रही

श्रीराम सेवा समिति महावीर चौक के तत्वाधान में वृन्दावन से से आयी हुयी झांकी रथ पर निकाली गयी जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया । इस झांकी के साथ नगर वासियों की बड़ी भीड़ थी । झांकी का नेतृत्व श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष रितेश चंद्र ने किया । समिति के सचिव मोनू गुप्ता, डोमन प्रजापति, विनोद पासवान, अजीत गुप्ता, व्यवस्थापक पवन गुप्ता, संरक्षक विक्की सिंह, पवन सिंह, मोहन कुमार, कृष्णा चंद्रवंशी, अरुण सोनी, ऋषि सिंह अरविंद गुप्ता, सिंटू सिंह  अशोक दास, केतन सिंह, विनय, अमित चंद्रा सहित दर्जनों युवा मौके पर मौजूद थे ‌। वहीं बजरंग दल के ट्रैक्टर पर सुसज्जित दरबार में प्रभु श्रीराम, माता सीता, भाई लक्ष्मण और भक्त हनुमान के स्वरूप में कलाकारों को विराजमान कर नृत्य और नाटक के माध्यम से श्रीरामचरित्र को दिखाया और दर्शाया गया था ।
 
श्रीराम जन्मोत्सव अखाड़ा समिति ने फुलवारी मैदान में किया अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन

पिछले कई सालों से श्रीराम जन्मोत्सव अखाड़ा समिति के बैनर तले फुलवारी मैदान में पारम्परिक अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, जो इस बार भी हुआ । समिति के अध्यक्ष शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी हैं । अन्य व्यवसायियों में उमाकांत जायसवाल उर्फ मुन्ना बाबू की भी मौके पर हमेशा दमदार उपस्थिति रहती है । पूर्व की भांति इस बार भी प्रतियोगिता में शहर के आसपास और दूर दराज के गांवों से आये लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार, भाला, गंडासा आदि पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों से अपनी कलाबाजी दिखाये । इन्हें कमिटी के ओर से तलवार, गंडासा, भाला और रामनामी पट्टा देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर, मंच पर मौजूद अतिथियों - बबुआ दी, मुन्ना जायसवाल, पूर्व प्रमुख गोपाल प्रसाद सिंह और चन्दन प्रकाश सिन्हा को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, झामुमो नेता चंदन कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष कुमार मिश्र उर्फ बुल बबा सहित पत्रकारों को कमिटी की ओर से पगड़ी बांधकर और तलवार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अखाड़ा कमिटी के सुधीर सिन्हा, अशोक सोनी, मनोज गुप्ता,अजय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पप्पू उरांव, राहुल कुमार सहित दर्जनों युवकों का बहुमूल्य योगदान रहा ।

समाजसेवियों ने जगह जगह पर स्टॉल लगाकर की रामभक्तों की सेवा

छतरपुर के भारत माता चौक, बाजार चौक, सरईडीह मोड़, महावीर चौक और थाना परिसर सहित अन्य जगहों पर समाजसेवियों ने स्टॉल लगाकर शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों के बीच चना, लड्डू, शरबत, आइस्क्रीम, फ्रूटी आदि का वितरण किया। सुनार मुहल्ला मोड़ के पास सत्येन्द्र सोनी सहित आसपास के दुकानदारों ने चंदन टीका, पानी और लड्डू का वितरण किया । थाना परिसर में शर्बत, चना का वितरण किया गया और दर्जनों लोगों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया ‌। जपला रोड में दयानंद शौण्डिक ने लड्डू का वितरण किया । भारतमाता चौक पर लड्डू और पानी तथा सीमेंट व्यवसायी विनय गुप्ता ने पानी शर्बत आदि का वितरण किया । कवलवास विद्यालय मोड़ पर अवध बिहारी सोनी और उनके परिवार के द्वारा पानी, शर्बत, लड्डू आदि का वितरण किया गया । बाजार में सरईडीह मोड़ पर मोहन प्रसाद वगैरह ने आइसक्रीम का वितरण किया । जपला मोड़ पर अजय गुप्ता, टिंकु ठाकुर, अनिल पासवान, श्रवण गुप्ता वगैरह ने ओआरएस पेय, शर्बत, पानी आदि का वितरण किया । इनके अलावा भी कई भक्तों ने अपने अपने दुकान और घर के‌ सामने स्टॉल लगाकर खाने पीने की वस्तुओं का वितरण किया‌ ।

वित्त मंत्री के सुपुत्र युवा नेता प्रशांत किशोर ने भी कार्यक्रमों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के सुपुत्र प्रशांत किशोर उर्फ बंकू बाबू ने भी रामनवमी के दिन कई कार्यक्रमों में भाग लेकर न सिर्फ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी बल्कि लोगों को बड़े ही प्रौढ़ और परिपक्व अंदाज में संबोधित भी किया । भारतमाता चौक और फुलवारी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधत करते हुए प्रशांत किशोर ने सभी को प्रणाम किया और रामनवमी की शुभकामनायें दीं । उन्होंने कहा कि रामनवमी जैसे त्योहार का जो मर्म है उसे हमें समझने की आवश्यकता है। तभी हमारा समाज सुखी और सम्पन्न हो सकता है। श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर कर ही आदर्श समाज बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम की भांति हमें भी सामाजिक बनना होगा और सभी को अपना बनानकर साथ चलने का गुण लाना होगा । प्रभु श्रीराम से हमें दैनिक आचरण, व्यवहार, मर्यादा, धैर्य, निष्ठा और दृढ़ता सीखने की जरूरत है तभी जीवन सुखद होगा। वे सभी को साथ लेकर चले थे और धैर्य तथा दृढ़ संकल्प की बदौलत ही समुद्र पर पुल बांधकर लंका विजय हासिल किये थे ।