छतरपुर : वन विभाग के अवैध पत्थर के साथ एक ट्रैक्टर जप्त :  अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर भी पकड़ा गया

छतरपुर : वन विभाग के अवैध पत्थर के साथ एक ट्रैक्टर जप्त :  अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर भी पकड़ा गया

पलामू जिले के छतरपुर की पुलिस और वन विभाग, दोनों इन दिनों काफी सचेत और रेस दिख रहे हैं । शनिवार को वन कर्मियों ने छतरपुर थानाक्षेत्र के सिलदाग के बसडीहा वनक्षेत्र से अवैध पत्थर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त करके वन विभाग कैंपस में रखा है । इस बावत वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर के चालक से जब पत्थर के संबद्ध कागजात की मांग की गयी तो उसने कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया । समाचार लिखे जाने तक संबद्ध ट्रैक्टर मालिक ने वन विभाग को पत्थर से सम्बद्ध कोई कागजात नहीं दिखाये थे । बताया गया कि इस संबंध में मुकदमा किया जा रहा है ।

अब भी वन विभाग के काले पत्थरों के सहारे ही चलाये जाते हैं बरडीहा के कई क्रसर, अवैध खनन से आसपास की पहाड़ियाँ हो चुकीं हैं तबाह

छतरपुर के बरडीहा और चेराईं रोड के अगल बगल अवस्थित कई क्रसर अभी तक वन विभाग की पहाड़ियों से अवैध खनन कर लाये जानेवाले काले ग्रेनाइट पत्थरों पर ही निर्भर हैं । ये क्रसर उस सरकारी नियम को पूरा नहीं करते जिसमें कहा गया है कि क्रसर के आसपास अथवा चार किलोमीटर के दायरे में ही पत्थर माईंस का होना आवश्यक है । लगातार जारी अवैध खनन से सिलदाग, चेराईं, हुटुकदाग, हुलसम से लेकर कवल पंचायत तक की कई पहाड़ियाँ नेस्तनाबूद हो चुकी हैं । दरअसल, बाजार में ग्रेनाइट जाति के काले पत्थरों से बनी छर्री का डिमांड अधिक है और दुर्भाग्य यह है कि ये काले पत्थर वन विभाग की पहाड़ियों में ही पाये जाते हैं ।

छतरपुर पुलिस ने किया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

छतरपुर थानाक्षेत्र के बगैया से पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है । इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है । एनजीटी की रोक और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी अवैध बालू की तस्करी रूक नहीं रही है । बारिस के दिनों में भी बालू माफिया सक्रिय हैं और पानी से भी बालू छानकर उंची कीमत पर बेच रहे हैं । हांलाकि इन दिनों पुलिस भी चौकस है और लगातार कार्रवाई कर रही है ।