छतरपुर : जौंरा स्टोन माईंस की दो गाड़ी जलाने और इलाके में उत्पात मचानेवाले 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

छतरपुर : जौंरा स्टोन माईंस की दो गाड़ी जलाने और इलाके में उत्पात मचानेवाले 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

लामू । बीते 27 मई की रात छतरपुर थानाक्षेत्र के केरकी मोड़ के समीप जौंरा स्टोन माईंस की दो गाड़ी जलाने और इलाके में उत्पात मचानेवाले एक अपराधी गिरोह के 5 अपराधी युवकों को पुलिस ने हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । इस गिरोह के सभी युवाओं की अवस्था 20 से 30 वर्ष की है । इन्होंने इलाके में चल रहे स्टोन क्रसर और माईंस सहित अन्य परियोजनाओं से रंगदारी वसूलने के लिए आपराधिक गिरोह खड़ा किया था ।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7.65 मिमी का एक पिस्तौल और दो जीवित कारतूस, एक देशी कट्टा और एक जीवित कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है ।

सभी गिरफ्तार अभियुक्त छतरपुर थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं । विकास उरांव (25 वर्ष) छतरपुर के मसिहानी उरांव टोला का, याद अली उर्फ सोनू (20 वर्ष) मुनकेरी टोला अलीपुर का, पंचम कुमार ठाकुर उर्फ पंचम पुजारी (28 वर्ष) कउवल टोला गट्टीघाट का, सकेन्द्र उरांव (27 वर्ष) बरडीहा का और जमशेद आलम (20 वर्ष) मुनकेरी टोला अलीपुर का रहने वाला है । इनमें पंचम ठाकुर और सकेन्द्र उरांव का आपराधिक इतिहास रहा है । सकेन्द्र टीएसपीसी में रह चुका है जबकि पंचम आपराधिक कांड में जेल जा चुका है । पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों की एक-दूसरे से मुलाकात जेल में हुई थी । जिसके बाद सभी ने आपराधिक गिरोह को रंगदारी वसूलने के लिए खड़ा किया था ।

पुलिस के मुताबिक इन्हीं अपराधियों ने बीते फरवरी माह में नौडीहा बाजार थाना कुहकुह कला रोड में एक हाइवा गाड़ी में एवं विगत दिनों जौरा माइंस रोड में सुनियोजित तरीके से साजिश के तहत दो हाईवा गाड़ी में आग लगा कर फायरिंग किया था जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बनने से लेवी और रंगदारी वसूली किया जा सके। क्षेत्र से वसूली गयी लेवी के पैसे को सभी अपराधियों के द्वारा आपस में बांटा गया है जिससे संबंधित दस्तावेज अनुसंधान के दौरान जप्त किया गया है। 

पुलिस की छापेमारी टीम में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नावाबाजार थाना प्रभारी संजय यादव, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सुशील उरांव, इंद्रजीत राणा, अनिल कुमार, अशोक टोप्पो, एएसआई राजीव कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे ।