आरक्षण में क्रीमी लेयर मामले पर इक्कीस अगस्त को भारत बंद का आह्वान : पलामू में बंद के समर्थन में हुई विभिन्न संगठनों की बैठक

आरक्षण में क्रीमी लेयर मामले पर इक्कीस अगस्त को भारत बंद का आह्वान : पलामू में बंद के समर्थन में हुई विभिन्न संगठनों की बैठक

पलामू । रविवार को अनुसूचित जाति के अलग-अलग संगठनों ने बैठक करके अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध किया । बैठक में विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए और सभी ने सर्वसम्मति से 21 अगस्त को भारत बंद करने पर सहमति जताई तथा‌ 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया । इस बंद का समर्थन अनुसूचित जनजाति भी कर रही है ।

बैठक के बाद सभी संगठनों ने मिलकर एक नए संगठन - "अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति" बनाया है । इसी संगठन के बैनर तले 21 अगस्त के भारत बंद को सफल बनाया जाएगा । संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सभी संगठन एकजुट हुए हैं और इसके विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का एलान किया है । पूरे देश में अलग-अलग जिलों में एक साथ बैठक हो रही है । बैठक के संयोजक आरडी राम रहे । अध्यक्षता संदीप कुमार पासवान ने और संचालन अशोक पासवान ने किया ।

बताते चलें कि झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य कर दिया गया है । चौकीदार के बहाली में आरक्षण शून्य किए जाने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है ।