विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार की बड़ी घोषणा : अब श्रमदान से बनायी जायेगी सरईडीह से डगरा तक की जर्जर सड़क

विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार की बड़ी घोषणा : अब श्रमदान से बनायी जायेगी सरईडीह से डगरा तक की जर्जर सड़क

पलामू । नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में, डगरा में क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने एक बड़ी घोषणा की कि अब सरईडीह से डगरा तक जानेवाली अति जर्जर और बदहाल सड़क अब श्रमदान से बनायी जायेगी । इसके लिए विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने एक लाख रूपये की सहयोग राशि भी दे दी है ।

दरअसल, उक्त नेता द्वय मंगलवार को डगरा के पूर्व मुखिया व समाजसेवी मेघन सिंह की प्रतिमा और चबुतरा का ऑनलाइन शिलान्यास कर रहे थे । स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि उस इलाके में अगर कोई काम सबसे जरूरी है तो वह है सरईडीह से डगरा तक करीब आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण । इस पर पूर्व सांसद ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की । लोगों को कहा कि सरईडीह से डगरा सड़क पर एसीबी का केस है जिसके कारण सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है । इस सड़क का निर्माण व एनओसी के लिए विधायक पुष्पा देवी के द्वारा विधानसभा में भी आवाज उठायी गई है। जिसके बाद सरकार ने उक्त सड़क निर्माण के लिए एनओसी निर्गत करने हेतु अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद पुनर्निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

सारी बातें सुनने के बाद लोग विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद के कार्यों से संतुष्ट हुए । पूर्व सांसद ने सभी ग्रामीणों के साथ बैठक कर फिलहाल सड़क को ठीक करने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीण, जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, मुखिया पति धनंजय गुप्ता, मुखिया पति विन्दा साव और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निर्णय लिया कि इस बदहाल सड़क का निर्माण श्रमदान से कराया जाएगा । इसके लिए वहीं पर एक कमिटी गठित की गई जिसमें महिला और पुरुष दोनों हैं ।

पूर्व सांसद मनोज कुमार ने सड़क निर्माण के लिए एक लाख का सहयोग राशि दिया । धनंजय गुप्ता ने 5 हजार रुपए का सहयोग राशि दिया। जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने 6 हजार पांच सौ रुपए का सहयोग दिया। मौके पर पूर्व सांसद मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, मुखिया पति धनंजय गुप्ता, जिन्दा साव, विधायक प्रतिनिधि मनोज भुईयां, अशोक यादव, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रौशन सिंह, डगरा पंचायत के पूर्व मुखिया सिकंदर सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह, धनजीत सिंह, बजरंगी प्रसाद, बबन भुईयां, शमशाद आलम आदि मौजूद थे ।