ऐसा होगा झारखंड में भाजपा का घोषणा पत्र : सरकार बनी तो महिलाओं के नाम से फिर होगी एक रुपए में रजिस्ट्री और गोगो दीदी योजना : घुसपैठ और धर्मांतरण पर फोकस

ऐसा होगा झारखंड में भाजपा का घोषणा पत्र : सरकार बनी तो महिलाओं के नाम से फिर होगी एक रुपए में रजिस्ट्री और गोगो दीदी योजना : घुसपैठ और धर्मांतरण पर फोकस

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐसी घोषणा पत्र लाना चाह रही है जो झामुमो सहित अन्य विरोधी दलों की सरकारी योजनाओं अथवा घोषणाओं पर भारी पड़े ! भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित भाजपा के घोषणा पत्र में भी 150 घोषणाएं होंगी क्योंकि 2025 में उनकी 150 वीं जयंती है । प्रदेश भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति इन प्रस्तावों को अंतिम रूप दे चुकी है। सितंबर के अंत तक चुनाव घोषणा पत्र जारी होने की उम्मीद है ।

महिलाओं के नाम एक रूपये में रजिस्ट्री, गोगो दीदी योजना

इस घोषणा पत्र में पार्टी घोषणा करने वाली है कि पूर्व सीएम रघुवर दास के कार्यकाल में होनेवाली महिलाओं के नाम एक रूपये में रजिस्ट्री फिर से शुरू होगी । किसानों को भी प्रति एकड़ पांच हजार रुपए और अधिकतम पांच एकड़ के लिए 25 हजार रुपए देने की योजना शुरू हुई थी, यह फिर से लागू होगी । मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना शुरू की जायेगी जो सरकार बनने के एक महीने के भीतर लागू किया जाएगा। परिवर्तन यात्रा की समाप्ति के साथ ही महिलाओं से गोगो दीदी योजना के लिए फॉर्म भरवाने का काम शुरू कर देगी। इसके अलावा जनजातीय समाज के प्रमुख तीर्थ स्थलों का पुनरुद्धार होगा। आदिवासी युवाओं को पुलिस व अन्य नियुक्तियों में शारीरिक मापदंड व अहर्ताओं में छूट दी जाएगी। आकर्षक आवास योजना लाने का वादा किया जाएगा।

बंगलादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण पर विशेष फोकस

बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण पर घोषणा पत्र में विशेष फोकस होगा। इसके लिए अलग से एक खंड होगा। उसमें बताया जाएगा कि संथाल में कैसे डेमोग्राफी चेंज हुई है। 70% से अधिक पहाड़िया जनजाति का धर्म परिवर्तन हो चुका है। 2019 के विधानसभा चुनाव में ईसाई मिशनरियों के प्रधानों ने कहा था कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनना क्रिसमस गिफ्ट है। इसके रिटर्न गिफ्ट के रूप में मिशनरियों ने धर्म परिवर्तन कराया।