उंटारी में अनुराग ठाकुर तथा गढ़वा में कल्पना सोरेन और लातेहार में चिराग पासवान गरजे : पढ़िये कि किनकी गरज असरदार रही

पलामू । लातेहार में लोजपा की हुंकार रैली थी । लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस रैली में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनायेगी । भ्रष्ट हेमंत सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी । चिराग ने कहा कि यह लूट खसोट करने वालों की सरकार है जिसके दिन पूरे हो गये हैं । उन्होंने हेमंत सरकार की विफलतायें गिनायीं ।
गढ़वा में कल्पना सोरेन ने कहा - बहनों की योजनाओं पर पीआईएल करवाया जा रहा है
गढ़वा के वंशीधर नगर में मईंयां सम्मान योजना यात्रा की शुरुआत करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने मंच से कहा कि हमारी बहनों की योजनाओं पर पीआईएल करवाया जाता है ! झारखंड की जितनी भी योजनाए हैं, चाहे वह दीदियों के लिए हो, बेटियों के लिए हो, भाई-दादा के लिए हों, ये योजनाएं ऐसी ही चलने वाली है। आप रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाईए। क्योंकि, मुझे पता है कि हमारे झारखंड की बहनें, झारखंड के भाई पूरे जोश के साथ लड़ रहे हैं हेमंत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए। कल्पना ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन को भाजपा जेल नहीं भिजवाती तो आपके खाते में आज मईंयां सम्मान की सातवीं किस्त आ जाती । क्योंकि इस योजना की शुरुआत हेमंत सोरेन ने पहले ही कर ली थी। कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री इसलिए बनाना क्योंकि अभी बहुत सारे नेता जो केंद्र में बैठे हुए हैं वो लोग झारखंड में मंडरा रहे हैं। वो बताने आ रहे हैं कि आदिवासी बेटा हेमंत सोरेन झारखंड के लिए कुछ नहीं कर रहा है लेकिन अब झारखंड की जनता बताएगी कि बाहर से आप सात से आठ जितने मुख्यमंत्री को लाना है ले आईए लेकिन आने वाले साल में भी हेमंत सोरेन ही झारखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे।
हेमंत सोरेन की सरकार में केवल दो काम हो रहा है लव जिहाद और लैंड जिहाद : अनुराग ठाकुर
भाजपा के परिवर्तन यात्रा के दौरान जिले के उंटारी रोड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में केवल दो काम लव जिहाद और लैंड जिहाद हो रहा है। लव जिहाद से जनसंख्या बदलने का काम किया जा रहा है तो लैंड जिहाद से जमीन हड़पने काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड की भोली भाली महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी कर उनका जमीन भी लूटने का काम किया जा रहा है। कहा कि आज इस सभा के माध्यम से सभी लोग संकल्प लें कि हमे हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस राज्य को हमने बनाया है तो बचाने का काम भी हम ही करेंगे। उन्होंने कहा कि जेएमएम , आरजेडी व कांग्रेस इस राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। आज ये सरकार भ्रष्टाचार , बेरोजगारी ,कानून व्यवस्था की बदहाली व आदिवासी हितों की उपेक्षा का प्रतीक बन कर रह गयी है। कहा कि हेमन्त सरकार ने कोई भी वायदा अपने कार्यकाल में नहीं पूरा किया । पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी मिली? बेरोजगारों को सात हजार रुपये महीने मिले? अनुबंध कर्मियों को नौकरी मिली ? उन्होंने कहा कि इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का वक्त आ गया है। इस सरकार ने जल जमीन व जंगल को लुटने का काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई।
इन तीनों सभाओं की बावत क्या कहते हैं राजनीतिक प्रेक्षक
उक्त तीनों सभाओं की बावत राजनीतिक प्रेक्षकों की अलग अलग राय है । लेकिन अधिकतर प्रेक्षकों का मानना है कि अपनी अपनी सभाओं में कल्पना सोरेन और अनुराग ठाकुर ने लोगों को जितना कनेक्ट किया, चिराग पासवान अपनी सभाओं में वैसा नहीं कर पाये । आम लोगों की मौजूदगी यानी भीड़ की बात करें तो वह कल्पना सोरेन की सभा में अधिक थी । गोसाईंबाग मैदान आम लोगों से खचाखच भरा हुआ था यानी करीब 25-30 हजार लोग । उससे भी बड़ी बात यह रही कि सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने जीत की हुंकार भरी । अविनाश ठाकुर की सभा में भी करीब पांच हजार लोग थे । अनुराग प्रखर वक्ता हैं, सो, लोगों ने उन्हें धैर्य से सुना । हांलाकि सभा में सांसद विष्णु दयाल राम और रामचंद्र चंद्रवंशी लोगों को कनेक्ट करने में आज भी विफल हुए ।