पत्नी और पुत्र के साथ अनिल अंबानी पहुंचे गया : पितरों के लिए किया पिंडदान

पत्नी और पुत्र के साथ अनिल अंबानी पहुंचे गया : पितरों के लिए किया पिंडदान

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी रविवार को पत्नी टीना अंबानी और बेटे जय अंशुल अंबानी के साथ गया पहुंचे । गया पहुंचकर इन्होंने विष्णुपाद मंदिर में पूजा-अर्चना की और पितरों की आत्मा की शांति के लिए फल्गु नदी के किनारे पिंडदान किया ।

इसके बाद उन्होंने बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर कुछ देर ध्यान भी लगाया । इस विशेष यात्रा पर अनिल अंबानी विशेष विमान से बिहार के गया एयरपोर्ट पर पहुंचे । यहां पहुंचने के बाद अपनी पत्नी व बेटे के साथ विष्णुपाद मंदिर और मंगला गौरी मंदिर में पूजा की । मंदिर के पंडितों द्वारा उन्हें पिता दिवंगत धीरूभाई अंबानी समेत अपने अन्य पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-अर्चना कराई गई । पिंडदान करने के बाद उन्होंने फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक पुरोहित और अन्य विद्वानों की सलाह पर वे गया आये और पिंडदान किया ।

बोधिवृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

विष्णुपाद मंदिर और प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उद्योगपति अनिल अंबानी महाबोधि मंदिर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी ने बोधगया पहुंचकर यूनेस्को की विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए और यहां पर उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया । उनकी इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । गौरतलब है कि बोधगया मंदिर बौद्ध धर्म के अनुयायियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है और विश्व धरोहर है । मंदिर परिसर में महाबोधि वृक्ष कहा जाता है । भगवान बुद्ध ने इसी वृक्ष के नीचे बैठकर ज्ञान प्राप्त किया था। बिहार के गया में पूजा करने के अलावा अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी समेत प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी पहुंचे ।