सड़क किनारे खड़ी महिला को अनियंत्रित बस ने रौंदा : महिला की हुई मौत
पलामू ।एनएच 98 पर, छतरपुर थानाक्षेत्र के तेलाडी मोड़ के समीप डाल्टनगंज की ओर से आ रही आर्यन बस ( गाड़ी नंबर -BR 02PA 7471) ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना शनिवार की है । मृतक की पहचान ओकराहा ग्राम निवासी 40 वर्षीय मानती देवी पति उमेश सिंह के रूप में हुई है ।
घटना की सूचना पर छतरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा । मृतक के पति ने इस संबंध में छतरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर लापरवाह बस चालक पर कार्रवाई की मांग की है । पति का कहना है कि उसकी पत्नी रोड के किनारे खड़ी थी । लेकिन अनियंत्रित बस चालक ने उसे कुचल दिया ।